---Advertisement---

सैयद अब्दुल गनी जामिया सोसाइटी ने डेढ़ सौ से अधिक विकलांग व जरूरतमंद परिवारों को धुआं रहित चूल्हे का किया वितरण

1 min read

जलालपुर, संवाददाता। सामाजिक संस्था सैयद अब्दुल गनी जामिया सोसाइटी के माध्यम से भियांव ब्लाक के जगरदेव बाबा मंदिर परिसर में गुरुवार को डेढ़ सौ से अधिक विकलांग व जरूरतमंद परिवारों को धुआं रहित चूल्हे का वितरण किया गया। सोसायटी चला रहे सैयद नायाब व सैयद सहाब ने बताया कि ये चूल्हे ऐसे परिवारों को वितरित किये जा रहे है जिन के पास गैस कनेक्शन नहीं है। इस दौरान आयोजको में शामिल मो.अंजार सिद्दीकी, रिंकू यादव,मो.जीशान व हाफिज अली ने बताया कि धुवां रहित चूल्हा मिलने से महिलाएं खाना बनाते समय धुंए से निजात पा सकेंगी। चूल्हा वितरण का यह अभियान आने वाले दिनों में भी लगातार पंचायतवार जारी रहे गा। उधर मुफ्त चूल्हा पाकर असहाय व विकलांग लोगो के चेहरे चमक उठे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---