---Advertisement---

सम्मनपुर-मछलीगांव संपर्क मार्ग का जिर्णोद्धार शुरू होने से लोगों में हर्ष

1 min read


अंबेडकरनगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सम्मनपुर-मछलीगांव संपर्क मार्ग का जिर्णोद्धार शुरू हो गया है। उल्लेखनीय है कि विगत दो वर्ष से उक्त मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था। स्थानीय निवासियों ने पूर्व में अनेक बार संबंधित विभाग तथा जिला प्रशासन से मार्ग दुरूस्त कराने की मांग लिखित रूप से किया लेकिन परिणाम शून्य रहा।
पिछले सप्ताह मछलीगांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शीबू रिजवी ने कहा कि लगभग 5 हजार आबादी वाले ग्रामसभा मछलीगांव तथा आसपास के लोगों को सड़क ठीक न होने से आवागमन में काफी कठिनाई हो रही थी। कुछ दिन पहले शीबू रिजवी की अगुवाई में ग्राम वासियों ने मार्ग दुरूस्त कराने की पुनः मांग किया था। इस बाबत समाचार पत्रों ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। जिसे संज्ञान में लेते हुए पीडब्ल्यूडी ने सम्मनपुर से मछलीगांव को जोड़ने वाले अति व्यस्त रास्ते की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया है। स्थानीय नागरिक एहतेशाम अब्बास, शाकिब अब्बास, कैसर अब्बास, अकील अब्बास, मुहम्मद गुलफाम, हाशिम रजा, हकीमुल्लाह, असलम खान आदि ने संबंधित विभाग समेत जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---