---Advertisement---

ब्लाक संसाधन केंद्र जलालपुर में “हमारा आंगन-हमारे बच्चे” उत्सव का हुआ आयोजन

1 min read

अवधी खबर अंबेडकरनगर। नोडल शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री व अभिभावकों की ब्लाक स्तरीय कार्यशाला ब्लाक संसाधन केंद्र जलालपुर में “हमारा आंगन-हमारे बच्चे” उत्सव का आयोजन किया गया।बालवाटिका के अंतर्गत निपुण लक्ष्य हेतु निर्धारित समस्त दक्षताओ को प्राप्त करने वाले नौनिहालों को जहां सम्मान से नवाजा गया वहीं प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा तीन तक के परिषदीय विद्यालयों में नामांकित 80 प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों का माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह व बाल परियोजना अधिकारी बलराम सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह ने शिक्षण कार्य को रूचिपूर्ण बनाने के लिए गतिविधि आधारित नौनिहालों को शिक्षा देने की अपील शिक्षकों से की। सीडीपीओ बलराम सिंह ने शिक्षकों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से कहा कि बच्चों के साथ बच्चा बनना पड़ता है तभी आप बच्चों को शिक्षा दे पाएंगे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो नोडल शिक्षिका कम्पोजिट विद्यालय भाऊंकुआ की प्रतिमा सिंह व दाउदपुर की रेनू को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री नगपुर 5 की सुमित्रा मौर्या, जलालपुर 2 की मोनू देवी,मंगुराडिला की सुनीता चौहान, बड़ा गांव की पूनम, मंसूरपुर की रमा सिंह, कादीपुर द्तीय की उषा शुक्ला, पट्टी की ऊषा वर्मा, बड़ा गांव की शकुन्तला, शरीफ पुर करोड़पति, उसरहा 1 की मनोकांती, जैनापुर की दुर्गावती को बेहतर कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया। उक्त अवसर पर एस आर जी श्वेता सिंह,ए आर पी मित्रसेन वर्मा, दिनेश वर्मा, मुईद अख्तर, संजय सिंह, सत्यप्रकाश गुप्ता, मोहम्मद कासिम, राजेश वर्मा, मोहम्मद अलकमा, आदि मौजूद रहे। संचालन उमेश यादव ने किया। नौनिहाल हुए सम्मानित। प्राथमिक विद्यालय नगपुर की मानवी प्रजापति,करमिसिरपुर के अंकुश, हाजीपुर खास के प्रीतम, बाजिदपुर की प्रतिज्ञा, इस्माइलपुर की अंतिमा, अशरफपुर भुआ की मारिया, भाऊंकुआ के माही, कन्नूपुर के जिया, कटघर मूसा की निधि, सकरा यूसुफ पूर आंशिक व देवसरा के सत्यम को सम्मानित किया गया।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---