रामपुर मंगुराडिला में यादे जहरा कार्यक्रम 29 दिसंबर को
1 min read
अंबेडकरनगर। रामपुर मंगुराडिला में अजाए फातिमा जहरा का सालाना कार्यक्रम आगामी 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे से होगा। आयोजक मोहम्मद शब्बर जैदी के मुताबिक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की बेटी बीबी फातिमा जहरा की याद में बारहवें दौर के इस कार्यक्रम में देश के ख्यातिलब्ध शायर-ए-अहलेबैत कलाम प्रस्तुत करेंगे और उल्मा-ए-कराम संबोधित करेंगे।
About Author
---Advertisement---