---Advertisement---

मछलीगांव में जुलूसे फातमी का कार्यक्रम 28 दिसंबर को

1 min read

अंबेडकरनगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मछलीगांव में अंजुमन असगरिया के तत्वावधान में जुलूसे फातमी का वार्षिक कार्यक्रम आगामी 28 दिसंबर को सुबह 8 बजे से इमामबाड़ा मीर मनसब अली से आरंभ होगा। जो अपने निर्धारित रास्ते से होकर देर शाम को मंजिल पर पहुंच कर खत्म होगा। शीबू रिजवी ने बताया कि इस मध्य मौलाना मीसम अब्बास रामपुरी के संचालन में नौहोमातम के लिए अंजुमन मोइनुल अजा दाऊदपुर, सफीरे नासिरूल अजा कटघर कमाल, जाफरिया मित्तूपुर-आजमगढ़, जाफरिया एवं जाफरिया कदीम मुस्तफाबाद तथा अंजुमन शमशीरे हैदरी पकरी-टांडा और संबोधन के लिए मौलाना जमीर अब्बास, मौलाना बकीअ जाफरी, मौलाना अली कम्बर, मौलाना नूरूल हसन रिजवी मौजूद रहेंगे। सोजखानी अली नकी व तालिब अब्बास करेंगे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---