अधिवक्ताओं के ख़ैरमकदम से हाजी मोहम्मद अकमल गदगद
1 min read
अंबेडकरनगर। कचेहरी प्रांगण में बार एसोसिएशन की ओर से बार अध्यक्ष शेरबहादुर यादव की देखरेख में जनहित व सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले समाजसेवी हाजी मोहम्मद अकमल उर्फ जुगनू का समारोह पूर्वक स्वागत किया गया। अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर उनका खैरमकदम किया।
मोहम्मद अकमल ने कहा कि अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए कचेहरी परिसर में हरसंभव सहायता करते रहने का वचन दिया। उन्होंने अधिवक्ताओं सहित अन्य प्रबुद्ध वर्ग की ओर से मिल रही सहानुभूति के लिए आभार जताया। अधिवक्ताओं द्वारा हाजी मोहम्मद अकमल को पूर्ण समर्थन दिए जाने पर बल दिया गया। उक्त अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों के अतिरिक्त अधिवक्ता शेषनाथ त्रिपाठी, रामसागर यादव, मुहम्मद इदरीस, विशाल सिंह, रामतीरथ वर्मा, भोला सिंह, घनश्याम, प्रेमप्रकाश, लालसा प्रसाद, पवन यादव, सर्वेश पांडेय, अब्दुल मजीद, शैलेंद्र त्रिपाठी, हरगोविंद यादव, राधेश्याम मौर्य, तारकनाथ पांडेय, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे।