मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ० जे० के० वर्मा को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विश्व गौरव सम्मान से किया सम्मानित…
1 min read
अम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार)। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में कार्यरत मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ०जे०के०वर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्यों से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ में विश्व गौरव सम्मान से सम्मानित किया। डॉ०जे०के०वर्मा एक सरल सोभाव मृदुल चिकित्सक के रूप में जाने जाते हैं। एक दौर था वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लोग परेशान थे। उस दौरान भी इनका काफी योगदान रहा जो लोगों को जागरूक कर बचने का सुझाव देते थे, डॉ०जे०के० वर्मा ने सम्मानित होकर अपने को धन्य माना और भारत समाचार के संपादक बृजेश मिश्रा, उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा की हमारे देश और प्रदेश में ऐसे चिकित्सक की जरूरत है। जो समाज और राष्ट्रहित में अपना योगदान दे। डॉ०जे०के० वर्मा के सम्मानित होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री/कटेहरी विधायक लालजी वर्मा, अवधी खबर के संपादक विनोद वर्मा, टाण्डा विधायक राम मूर्ति वर्मा, अकबरपुर विधायक रामअचल राजभर, आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त, डिप्टी सीएमओ डॉ०संजय वर्मा, मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य डॉ०संदीप कौशिक, डॉ०अमीरुल हसन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा, जलालपुर विधायक राकेश पाण्डेय, पूर्व विधायक अनिता कमल, पूर्व विधायक संजू देवी,सांसद रितेश पाण्डेय, पूर्व प्रत्याशी टाण्डा विधानसभा कपिल देव वर्मा, पूर्व मंत्री गोपीनाथ वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा वर्मा, टाण्डा ब्लॉक प्रमुख सुरजीत वर्मा, डॉ०प्रमोद यादव,डॉ० मुकेश राना,डॉ०पंकज कुमार, डॉ० विजय यादव, डॉ०मनोज गुप्ता,डॉ०संजय आर्या,डॉ० मुकुल सक्सेना,डॉ०राजेश गौतम, डॉ० बीडी वर्मा,डॉ०गीतिका वर्मा, डॉ०छाया वर्मा, डॉ०आदित्य शुक्ला,डॉ०राना प्रताप,डॉ० नंदलाल भारती, डॉ०राजेश यादव, डॉ०जहीर अहमद, डॉ०आसिफ अख्तर,डॉ०योगेश वर्मा,डॉ०अमित पटेल,डॉ० ज्ञानदीप वर्मा, सहित अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त की और डॉ०जे०के०वर्मा ने सभी आभार व्यक्त किया।