---Advertisement---

समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा टाण्डा नगर पालिका चेयरमैन पद के हो सकते हैं, दावेदार…लोगों में चर्चा का विषय…

1 min read

समाज सेवा से राष्ट्र सेवा की ओर अग्रसर…

अम्बेडकरनगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार)। नगर निकाय चुनाव की आरक्षण घोषित होने के बाद ज्यों ज्यों चुनाव नजदीक आ रहा है। त्यों त्यों चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही हैं। राजनीतिक दलों ने भी अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाया है। वैसे तो औपचारिक रूप से सभी पार्टीयों के नेताओं ने चुनाव लड़ने का अपना अपना दावेदारी पेश कर रहे हैं। लिहाजा अभी तक किसी भी प्रत्याशी का औपचारिक घोषणा पत्र नहीं देखने को मिला। ऐसा माना जा रहा हैं, की पार्टी भी प्रत्याशी बदल सकती हैं। वहीं टाण्डा नगर पालिका परिषद का चुनाव भी दिल चस्प होते जा रहा है। बुनकर नगरी टाण्डा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा का नाम भी नगर में काफी जोरों से चल रहा है। सभी जात धर्म से ऊपर उठकर इस बार टाण्डा नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव हो सकता हैं। क्यों की धर्मवीर सिंह बग्गा विगत 20 वर्षों से लगातार समाज सेवा और राष्ट्र सेवा में विलीन हैं। गरीब परिवार के बहन बेटियों की उनके धार्मिक रीतिरिवाज से शादी कर उनका खर्च का वाहन भी उठाते हैं। लावारिस लाश का दाह संस्कार और नेकी की दीवार, निशुल्क भोजन बैंक भी सुबह- शाम चलाते हैं। जो गरीबों के लिए वरदान साबित होता हैं। धर्मवीर सिंह बग्गा के बेदाग और ईमानदार छवि होने के नाते सभी पार्टियां के नेताओं की निगाहें भी इन पर टिकी हुई हैं। सोशल मीडिया से लेकर जनसमर्थको में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। श्री बग्गा ने एक वार्ता के दौरान कहा की यह मेरा कोई निजी स्वार्थ नहीं हैं, जनता कहेंगी तो लडूंगा चुनाव नहीं तो करूंगा जनसेवा।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---