---Advertisement---

मज़हर हुसैन जाफ़री की मजलिस-ए-फ़ातिहा संपन्न

1 min read


अंबेडकरनगर। अकबरपुर दूरभाष केंद्र में सेवारत रहे सैयद मजहर हुसैन जाफरी के फातिहे की मजलिस इमामबाड़ा मीरानपुर में संपन्न हुई। उल्लेखनीय है कि मजहर हुसैन जाफरी स्थानीय पूर्व विधायक कामरेड अकबर हुसैन बाबर के बड़े दामाद थे जो स्थायी रुप से मोहल्ला मीरानपुर में रह रहे थे।
लंबी बीमारी के उपरांत विगत सोमवार को लखनऊ के एक अस्पताल में देहांत हो गया था। जिन्हें मंगलवार को अयोध्या मार्ग स्थित मरकजी ईदगाह के निकट सुपुर्दे खाक किया गया था। मजलिसे फातिहा पढ़ते हुए मौलाना मौलाना एहतेशाम अब्बास जैदी ने कहा नारी को कमतर समझने की हिमाकत न करें, क्योंकि मजहब इन्हें बराबरी का दर्जा देता है। उन्होंने बल देकर कहा कि बेटी-बेटा न केवल एक समान हैं बल्कि रब ने बेटियों को रहमत बताया है। मजलिस में शामिल लोगों का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा परवर दिगार बहुत ही दयालु एवं भला करने वाला है लिहाजा सुख, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की कामना करते रहना चाहिए। आरिफ अनवर अकबरपुरी, दानिश अली, महफूज अकबरपुरी ने कलाम प्रस्तुत किया। उक्त अवसर पर फरहत अब्बास, गालिब अब्बास, ख्वाजा अकबर हुसैन, वासिल अब्बास, हुसैन अकबर, अजीज मेहदी रिजवी, शम्सी, जीशान जाफरी सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद थे। आयोजक ख्वाजा मोहम्मद हैदर उर्फ शादाब ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---