---Advertisement---

असुविधा देख भड़के मेडिकल कालेज चिकित्सा अधीक्षक डॉ,अमीरुल हसन, मौजूद कर्मचारियों को लगाई फटकार साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान…

1 min read

अम्बेडकर नगर,अवधी खबर (बृजेश कुमार)। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सीएमएस डॉ, अमीरुल हसन ने शनिवार को लगभग 1.30 बजे औचक निरीक्षण कर हकीकत जाना वार्ड नंबर 12 में असुविधा देखकर भड़क गए और मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई अगली बार से जनरिक चीजें जैसे हैंड ग्लव्स ,रुई ,पट्टी, बेड शीट, आदि उपलब्ध रहना चाहिए जिसके कारण मरीजों को असुविधा न उत्पन्न हो डॉ, अमीरुल हसन का यह कोई नया तरीका नहीं है, इसके पहले भी जब उनको सीएमएस की जिम्मेदारी सौंपी गई थी तब उस दौरान भी अपने ईमानदारी और बेहतर कार्य के नाम से जाने जाते थे सीएमएस डॉ,अमीरुल हसन ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि हमारी सोच हैं की केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना प्रत्येक मरीजों को सुविधा उपलब्ध हो बहुत से अभी ऐसे योजना है जो आम व्यक्ति वंचित रह जाते हैं। हमारा कर्त्यव बनता हैं की सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर ले आये जिससे जनता सरकार की शुक्रियादा करें।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---