विविधता ही भारत की खूबसूरती का रहस्य : चंद्र प्रकाश वर्मा
1 min read
अंबेडकरनगर। लोरपुर ताजन में सैयद शाह मुहम्मद अशरफ का वार्षिक उर्स कार्यक्रम परंपरागत ढंग से संपन्न हुआ। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह ऋषि-मुनियों तथा सूफी-संतों की धरती है जो मानवता के संग में अनेकता में एकता का संदेश देती है। विविधता ही भारत की खूबसूरती है।
हाफिज इम्तियाज लोरपुरी ने तिलावते कुरान पाक से कार्यक्रम का आगाज किया। तत्पश्चात मौलाना व कारी जिकरुल्लाह गाजीपुरी ने कहा हम सब के लिए सबसे आवश्यक है कि नमाज के माध्यम से रब की बंदगी करें। क्योंकि इसी इबादत पर हर नेकी का दारोमदार है। मौलाना फैजी लोरपुरी ने भी संबोधित किया। मौलाना गुलाम जिलानी अकबरपुरी के संचालन में रात्रि के तीसरे पहर तक चले जल्से में मौलाना असलम वारसी, शायरे इस्लाम मुहम्मद ताबिश, पैकर अकबरपुरी, इरफान रजा, कलाम अकबरपुरी ने नाते पाक प्रस्तुत किया। मोहम्मद हनीफ, रियाज अली, पत्रकार मुहम्मद इसराइल, मोहम्मद लुकमान, सभासद डा. घनश्याम, अजमत अली, नबी सरवर, मोहम्मद असलम, नसीम, दरगाह खादिम मोहम्मद एबाद अली आदि उपस्थित थे।