बेखौफ बदमाशों ने युवक को मारी गोली मौके से फरार, तीन नामजद समेत एक अज्ञात महिला के खिलाफ दी तहरीर
1 min read
अवधी खबर
भीटी अंबेडकरनगर। पैसे की लेनदेन को लेकर बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। मामला महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतुपुर महरुआ संपर्क मार्ग के जैतुपुर गांव के समीप का है। घटना करीब बुधवार की शाम 7:00 बजे की है। सूचना पर पहुंची महरुआ पुलिस ने आनन-फानन में युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया।
घायल युवक सत्यनारायण गौड़ पुत्र हौसिला गौड़ भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बनगांव निवासी है।पीड़ित ने तीन नामजद समेत एक अज्ञात महिला के खिलाफ लिखित तहरीर महरुआ थाना अध्यक्ष को दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे महरुआ जैतूपुर संपर्क मार्ग पर पैसे के लेनदेन को लेकर पीड़ित के गांव के ही रजत सिंह पुत्र कपिल देव सिंह, ऋषि पुत्र अज्ञात, कपिल देव सिंह पुत्र अज्ञात तथा एक अज्ञात महिला पीड़ित के साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर कपिल देव के कहने पर ऋषि ने पीड़ित का हाथ पकड़ लिया और रजत ने पेट में सटाकर पिस्टल से गोली मार दी। पीड़ित को धक्का देकर अपनी गाड़ी से मौके से सभी भाग गए।