फुटबॉल खिलाड़ी 15 दिसंबर तक कराएं पंजीकरण
1 min read
अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य फुटबॉल संघ वाराणसी के निर्देशानुसार जनपद अंबेडकरनगर के सभी क्लब व संस्थाओं सहित इंटरमीडिएट, महाविद्यालय जैसी शिक्षण संस्थाएं, जो फुटबॉल खेल को संचालित कर रही है उनके समस्त खिलाड़ियों एवं संचालन समितियों के पदाधिकारियों का जिला फुटबाल एसोसिएशन से पंजीयन कराना अनिवार्य कर दिया गया।
जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मुहम्मद अरशद खान के मुताबिक इच्छुक खिलाड़ीयों को चार पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की छाया प्रति के अलावा नगर पालिका परिषद से जन्म-प्रमाण पत्र की मूल प्रति के संग आवेदन-पत्र आगामी 15 दिसंबर से पहले जमा करना होगा। फुटबॉल संघ के जिला सचिव गिरिजा शंकर सिंह बताया कि भारतीय फुटबॉल टीम महिला वर्ग की चयन प्रक्रिया 29 नवंबर को क्रीड़ा संस्थान डाभासेमर-अयोध्या में संपन्न होगा।