जनपद स्तरीय खेल काआयोजन 24 व 25 नवंबर को
1 min readअंबेडकरनगर। जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 24 व 25 नवंबर को सुबह नौ बजे से एकलव्य स्टेडियम में प्रस्तावित है। उक्त संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने विकासखंड की पीटी/व्यायाम प्रदर्शन की टीम उद्घाटन एवं समापन के अवसर पर अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें। बताया गया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
24 नवंबर को उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर, 600 मीटर, कबड्डी, खो-खो, पीटी/व्यायाम प्रदर्शन, समूहगान, लोकगीत/लोकनृत्य राष्ट्रीय एकांकी जबकि प्राथमिक विद्यालय स्तर के खेल में दौड़ 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो शामिल है। इसी प्रकार 25 नवंबर को उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर के खेल में जिमनास्टिक, कुश्ती, जूडो, बैडमिंटन, वालीबाल, योगा, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, दौड़ 400 मीटर, गोलाक्षेपण, चक्रक्षेपण, लंबी कूद, ऊंची कूद सहित चयन होने वाले खेल में फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, हैंडबॉल है।