लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में फल फूल रहें हैं,ठेकेदार…
1 min read
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में फल फूल रहें हैं,ठेकेदार…
गड्ढामुक्ति के नाम पर गड्ढे में ईंट की हो रही है,भराई…
अयोध्या,अवधी खबर (राजू निषाद)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिए हैं, लेकिन जब धरातल पर पहचाता हैं,तो सब हवा हवाई रह जाता हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़को की गड्ढामुक्ति के नाम पर ईटों से भरा जा रहा है ईंट भरकर ऊपर से तारकोल और गिट्टी का लेपन लगाया जा रहा है, विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार माला माल हो रहें है। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा सड़कों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण किए जाने के निर्देशों का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं नियमों को ताक पर रखकर कराया जा रहा है घटिया निर्माण मामला जनपद अयोध्या के लोक निर्माण विभाग द्वारा दशरथपुर गौरा गयासपुर संपर्क मार्ग पर गड्ढामुक्ति के नाम पर गड्ढों में ईट भरकर ऊपर से तारकोल और गिट्टी का लेप लगाकर सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जा रहा है। स्थानीय निवासियों द्वारा जब संबंधित ठेकेदार से इस बात को लेकर विरोध किया गया तो ठेकेदार ने कहा कि विभागीय अधिकारियों से बात हो गई है किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी।