---Advertisement---

आगामी 26 जनवरी को होगा सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम : धर्मवीर सिंह बग्गा

1 min read

अंबेडकरनगर (अवधी खबर)। समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा के नेतृत्व में सामाजिक संस्था ‘सेवा ही धर्म’ के बैनर तले आगामी 26 जनवरी 2023 को सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम का 20वां वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मंगलवार को प्रेस वार्ता कर श्री बग्गा ने बताया कि सर्वधर्म सामूहिक विवाह के इच्छुक स्वजनों के माध्यम से 20 दिसंबर 2022 तक पंजीकरण करा सकते हैं। जबकि 20 से 30 दिसंबर 2022 तक पंजीकृत वर-वधु की जांच के बाद 26 जनवरी को अकबरपुर-टांडा मार्ग पर थिरूआ पुल के बगल मेला गार्डन में 26 जनवरी 2023 को सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विगत दो दशक से समाज के गरीब परिवार से संबंधित बेटियों की शादी संस्था अपने खर्च पर कराती आ रही है। मुख्य सेवादार धर्मवीर सिंह बग्गा तथा उनकी पूरी टीम में शामिल सरफराज अहमद, रंजीत वर्मा, मुरली राजभर, अविनाश मिश्रा, शाहनवाज अहमद, पीयूष श्रीवास्तव, राममूरत गुप्ता आदि कार्यक्रम की तैयारी में लगे हैं।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---