---Advertisement---

समाज में फैली कुरीतियों को ख़त्म किया जाना आवश्यक : ख़्वाजा शफ़ाअत हुसैन

1 min read

अंबेडकरनगर (अवधी खबर)। सामाजिक संस्था अल-इमाम चैरिटेबल फाउंडेशन की वार्षिक बैठक अध्यक्ष ख्वाजा शफाअत हुसैन की अध्यक्षता तथा सचिव जायर हुसैन जाफरी एडवोकेट के संचालन में संपन्न हुई।
संस्था द्वारा संचालित नगर के मुहल्ला मुरादाबाद स्थित जाफरी यतीमखाना में आयोजित उक्त बैठक में वर्ष 2021-22 का आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करने सहित समाज हित में अधिकाधिक कार्यों को अंजाम दिए जाने पर बल दिया गया। ख्वाजा शफाअत हुसैन ने कहा कि संस्था की ओर से बिना किसी भेदभाव के समाज उत्थान एवं जनकल्याण हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने संस्था के सदस्यों व जनसाधारण से अपील किया कि वह समाज में फैले आडंबर, कुरीतियों, अंधविश्वासों के खिलाफ और मानव मूल्यों की रक्षा में सहभागी बनें। संस्था के वरिष्ठ सदस्य रहे मरहूम मौलाना एजाज हसनैन गदीरी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौलाना नूरूल हसन रिजवी ने कहा उनके द्वारा किए गए त्याग बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। बैठक में आलमगीर हुसैन आजम गढ़, सैयद जौव्वार हुसैन बेलापरसा-बसखारी, डॉ. शकील हसन आजमगढ़, मौलाना शौकत रजा रिजवी नरवारी-जौनपुर व अली अस्करी नकवी अकबरपुर-अंबेडकरनगर ने भी विचार व्यक्त किया। संस्था से जुड़े लाडले हुसैन, अबरार हुसैन, इर्शाद लोरपुरी, नजमुल हसन, आरजू सहित अन्य लोग मौजूद थे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---