बहला-फुसलाकर नाबालिक को किया अगवा, मुकदमा दर्ज
1 min readअवधी खबर
भीटी अंबेडकर नगर। नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर अगला करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है जहां पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित मां का आरोप है काम करने के लिए खेत मे गई थी। घर पर उसकी पुत्री अकेली थी जब शाम करीब 4:30 बजे खेत से काम पूरा कर घर वापस लौटी तो देखा की उसकी पुत्री घर पर नहीं थी तथा घर का दरवाजा बाहर से बंद था। पीड़िता ने गांव तथा आसपास पूछताछ करके अपने लड़की के बारे में पता किया परंतु कोई सुराग नहीं लगा। महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कसड़ा अपने रिश्तेदार के घर पता करने पर जानकारी हुई कि कसड़ा निवासी विपिन कुमार पुत्र शिवलाल उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं लेकर चला गया है। पीड़ित माँ ने जब विपिन के फोन पर बात किया तो उसकी पुत्री से बात होने पर घर आने के लिए कह रही थी आरोप है उक्त विपिन आने से जबरन मना कर रहा है। वहीं पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर विपिन कुमार के खिलाफ 363, 366 आईपीसी के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं थानाध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने बताया कि जल्द ही लड़की को बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।