ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के दुरुपयोग करने के मामले में मुकदमा दर्ज
1 min readअवधी खबर
भीटी अंबेडकरनगर। वर्तमान ग्राम प्रधान के खिलाफ सरकारी धन के दुरुपयोग करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।मामला भीटी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत किछुटी का है। वर्तमान ग्राम प्रधान संगीता यादव के द्वारा ग्राम निधि खाता से विभिन्न तिथियों में, विभिन्न मदों की धनराशि का आहरण किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान के आधार नम्बर से उनके व्यक्तिगत बैंक खाते में कुल 11 लाख 64 हजार 5 सौ रुपये की धनराशि धोखे से अन्तरित की गई है। जबकि ग्राम पंचायत की समस्त धनराशि का आहरण ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर और डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से ही किया जाना था। जिसे ग्राम प्रधान के द्वारा नियमों के विपरीत स्वयं से धनराशि आहरित कर दुरुपयोग कर लिया गया। जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद वर्तमान ग्राम प्रधान संगीता यादव पत्नी दिनेश यादव के विरुद्ध सहायक विकास अधिकारी बृजेश कुमार सिंह की तहरीर पर भीटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं थाना अध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने बताया कि संबंधित मामले में विवेचना की जा रही है विवेचना के आधार पर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।