जलालपुर में पुलिसिया तांडव से भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने की घोर निंदा…
1 min read
जलालपुर में पुलिसिया तांडव से भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने की घोर निंदा…
अम्बेडकर प्रतिमा पर कालिक पोतने का था मामला…
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से की 4 सूत्रीय मांग…
अम्बेडकर नगर, अवधी खबर (बृजेश कुमार)। विगत कुछ माह पहले जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाजिदपुर में बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिक पोतने का मामला काफी सुर्खियों में था ग्रामीणों के तहरीर पर थानाध्यक्ष जलालपुर के द्वारा दो नामजद बंटी बरनवाल और सोनू बरनवाल के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन इसके बाद भी 6 जुलाई 2022 को नगरपालिका के जेसीबी द्वारा बिना दोनों पक्ष के सुलह समझौता के बावजूद निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। जिस जमीन में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगी है उसी जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया था गांव की महिलाएं जब निर्माण कार्य रोकने के लिए अंबेडकर प्रतिमा पर पहुंची तो पुलिस उग्र होकर बिना कुछ सोचे समझे महिलाओं पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे कई महिलाएं जख्मी हो गए वही भीम आर्मी/आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र गौतम और जिला संगठन महासचिव अजय राना ने जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अजित कुमार सिन्हा से 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। कालिक पोतने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई उनकी अविलंब गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाए।पुलिस लाठीचार्ज में जख्मी हुए प्रदर्शनकारियों एवं आम जनता की गिरफ्तारी पर रोक लगनी चाहिए। महिलाओं पर हुए हमले का निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, और भीम आर्मी प्रदेश संगठन सचिव निखिल राव को राजनीतिक साजिश के ताहत परेशान किया जा रहा है। इस दौरान बृजेश अम्बेडकर, विवेक शाही, विनोद कुमार, कुलदीप सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।