ट्रस्ट के तत्वाधान में दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.
1 min read
अवधी खबर
भीटी अंबेडकर नगर। सिद्धम् जनसेवा एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में एक दिवसीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।दौड़ प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीटी तहसील क्षेत्र के रायगंज ग्राउंड पर रविवार को 16 सौ मीटर और 5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें 16 सौ मीटर में इंद्रेश वर्मा को प्रथम स्थान सिकेन्द्र कुमार को द्वितीय तथा राहुल कुमार को तृतीय स्थान मिला। वही 5 किलोमीटर मैराथन में अंकित राजभर को प्रथम, आशीष को द्वितीय स्थान तथा सूरज पाल को तृतीय स्थान मिला।कार्यक्रम का आयोजन अखिलेश सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन शांति आश्रम इंटर कॉलेज के प्रबंधक दिवाकर तिवारी और सहायक अध्यापक भीटी जावेद के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का समापन ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं न्यू लाइट इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राहुल मिश्रा के द्वारा किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा विजेताओं को किट प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।