---Advertisement---

ग्रामीणों ने बंजर जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप, शिकायत

1 min read

अवधी खबर

आलापुर अम्बेडकर नगर।जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र ग्राम सभा की सार्वजनिक बंजर जमीन पर दबंगों द्वारा गुंडागर्दी के बल पर कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी शिकायत दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर की है। आपको बता दें कि थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम अहिरौली रानीमऊ निवासी रामसेवक पुत्र विदेशी,राजू, बृजलाल, मनीष व घर की महिलाओं पूनम, प्रमिला गाटा संख्या 458 बंजर व 459 नाली के रूप में दर्ज है। जिस पर जबर्दस्ती कब्जा करना चाहते थे जबकि वहाँ एक देव स्थान व सार्वजनिक क्षौर कर्म गाँव वालों का होता आ रहा है। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने गाली गलौज देते हुए ग्रामीणों को खदेड़ दिया और महिलाओं को आगे कर मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देने लगा। परेशान दो दर्जन ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर पहुँचकर शिकायत कर सार्वजनिक जमीन को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील की है ।मजेदार तथ्य यह है कि उक्त गाटा नम्बर 458 व 459 पर उपजिलाधिकारी आलापुर द्वारा बीते 14 जून 22 को स्थगन आदेश जारी किया गया है फिर भी दबंग ग्रामीणों को फर्जी मुकदमे में फँसाने की धमकी देकर सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करना चाहता है।ग्रामीण मुकेश, किशनलाल, शिव नारायण, राधिका, रामप्रीत, सहलाद, इंद्रजीत, रामशकल, अशोक आदि दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि विपक्षी गोलबंद एवं सरकश किस्म के व्यक्ति है। मना करने पर आमादा फौजदारी होते हैं। ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---