भैंस व बकरी चोरी जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस
1 min readअवधी खबर
आलापुर अम्बेडकरनगर।जिले के तहसील आलापुर थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम इमिलिया जगदीशपुर में बीती रात पिकप सवार चोरों ने भैंस व बकरी चुराकर फरार हो गए । आपको बता दें कि पीड़ित रामफेर ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जाँच पड़ताल करने में लगी हुई है । शिकायत पत्र में पीड़ित ने बताया है कि वह घर सोया था और रात को जब नींद खुली तो उसकी भैंस व बकरी दोनो खूंटे से गायब थी पीड़ित ने रात में ही डायल 112 को सूचित किया परन्तु कुछ पता नहीं चला ।ग्रामीणों ने बताया कि रात में एक पिकप बगल में खड़ी हुई थी लेकिन किसी को किसी तरह की आशंका नही हो पाई ।दो दिन पहले ही थाना जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम शहाबुद्दीन पुर से भी पिकप सवार चोरों ने बकरी चुराने के बाद फरार हो गए थे क्षेत्र में हो रही भैंस, व बकरी चोरियों से लोग दहशत में है ।नवागत थानाध्यक्ष रमाकान्त प्रसाद ने कहा कि घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम लगा दी गयी है जल्द ही परिणाम भी मिलेगा।