---Advertisement---

व्यापार मंडल ने रेल प्रबंधक को समस्याओं से संबंधित सौपा ज्ञापन

1 min read

समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र करवाने एवं अन्य मांगों को उच्च स्तर पर भेजने की बात भी कहा!

पलियाकलां-खीरी(विकास दीक्षित)। नगर व्यापार मण्डल पलिया के प्रतिनिधिमंडल ने पलिया रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य रेल प्रबंधक वाणिज्यिक गोरखपुर संजय मिश्र से भेंटकर उनको रेलवे से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु एक मांग पत्र सौंपा और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत भी किया।
जिला उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री अमित महाजन, नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, नगर महामंत्री राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष श्याम आनन्द, गुरिन्दर सिंह वालिया, श्रीकृष्ण सिंघल, जसवीर फ्लोरा, राजकुमार गुप्ता आदि ने मुख्य (चीफ) रेल प्रबंधक वाणिज्यिक गोरखपुर को ज्ञापन दिया है। जिसमें पलिया कला से प्रातः 8:15 बजे चलने वाली सवारी गाड़ी संख्या 05356 का मैलानी जंक्शन को जाने का समय संशोधन करते हुए उसका समय प्रातः 5:00 बजे व्यापक जनहित में करने,

---Advertisement---

लखनऊ से मैलानी जंक्शन तक आने वाले यात्रियों को मैलानी जंक्शन से पलिया कला की वापसी हेतु सवारी गाड़ी का समय रेलवे स्टेशन से दोपहर 1:00 बजे करने, गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15910 व 150010 को लखनऊ के मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर भी स्टॉपेज कराने, पलिया कला तिकुनिया मैलानी के मध्य पूर्व की तरह एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन प्रारंभ कराने, पलिया कलां भीरा रेलखंड पर पड़ने वाले रेलवे अतरिया क्रॉसिंग व पलिया रेलवे स्टेशन के दक्षिण स्थित सिनेमा चौराहा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कराने, पलिया कलां से मैलानी जo के मध्य बड़ी रेल लाइन का निर्माण कराए जाने की मांग रखी। उपरोक्त सभी मांगों पर मुख्य रेल प्रबंधक वाणिज्यिक गोरखपुर संजय मिश्र ने गंभीरता से सुनकर अपने स्तर से होने वाले निराकरण को अतिशीघ्र करवाने एवं अन्य मांगों को उच्च स्तर पर भेजने की बात कही।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---