---Advertisement---

अंकुर वर्मा का कस्टम आफिसर पद पर हुआ चयन

1 min read

अवधी खबर

अम्बेडकरनगर।अंकुर वर्मा पुत्र राम नायक वर्मा निवासी बेलाबाग ने कस्टम आफिसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है इन्होंनेSSC,CGL2020 की परीक्षा उत्तीर्ण कर यह उपलब्धि हासिल किया है। इनकी प्राथमिक शिक्षा अजय बाल मंदिर अजय नगर फत्तेपुर बेलाबाग, हाईस्कूल दरगाही राम लहन इण्टर कालेज पिलखावा एवं इण्टर मीडिएट राम देव जनता इण्टर कालेज कटेहरी से किया है। अंकुर वर्मा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। सूचना पाकर ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष शिवकुमार मौर्य के साथ समाज सेवियों ने स्मृति चिन्ह भेटकर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है । जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनके इस उपलब्धि से उनके माता पिता गदगद हैं एवं सभी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बधाई देने वालो मे कृष्ण मोहन वर्मा, बृजभूषण वर्मा, डा०हरिश्चंद्र, पूर्व प्रधान राममूरत वर्मा ,बेदप्रकाश, शाहपुर परासी के ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार वर्मा आदि रहे।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---