विकास कार्यों में शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नहीं : बौद्ध अरविंद सिंह पटेल
1 min readअम्बेडकरनगर (अवधी खबर)। सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड बौद्ध अरविंद सिंह पटेल का दौरा जिले में हुआ जिसमें लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती समारोह टांडा ब्लाक के सदरपुर ग्राम सभा डॉक्टर सोनेलाल पटेल श्रमिक संगठन के बैनर तले हुआ। मुख्य अतिथि सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड बौद्ध अरविंद सिंह पटेल रहे। वहां पर पहुंचने पर तमाम ग्रामीणों के साथ अंबेडकरनगर के प्रधान संघ के अध्यक्ष शियाराम वर्मा ने उनका स्वागत किया। साथ में उनके सहयोगी विजय शंकर चौबे विधान परिषद सदस्य डॉक्टर केपी श्रीवास्तव के प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य प्रतिनिधि अनीष पटेल व अध्यक्षता ग्राम सभा के प्रधान लाल जी वर्मा ने किया। कार्यक्रम में ग्राम सभा की महिलाओं बच्चों और नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उसके बाद जनपद भ्रमण के दौरान मेडिकल कॉलेज सदरपुर का दौरा किया। डेंगू प्रकोष्ठ में मरीजों से पूछताछ में पता चला कि जितनी भी जांच की जाती है उसकी रिपोर्ट समय से नहीं मिलती इसीलिए समय से इलाज भी नहीं हो पाता और मरीजों को जीवन और मौत के बीच में झेलना पड़ता है। और भोजन किसी पूछताछ में तमाम मरीजों ने बताया कि भोजन तो मिलता है लेकिन फल और दूध नहीं मिलता है जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक है। कुछ मरीजों ने बताया कि चद्दर के बदलने के लिए कई के दिन लग जाते हैं पूछताछ में एक मरीज ने बताया कि मेरा गालब्लेडर का ऑपरेशन हुआ है मुझसे ₹400 लिया गया है। श्री पटेल ब्राहिमपुर सीएससी का भी दौरा किया वहां पर कोई पेशेंट नहीं पाये गए। रजिस्टर और कागजातों के निरीक्षण से पता चला कि अस्पताल की ओर कागज पर ही चल रहा है। उसके बाद टांडा में नदी के किनारे नदी की कटान से जूझ रहे मोहरीपुर और रायगंज गांव का दौरा कर कटान से जूझ रहे ग्रामीणों का हालचाल पूछा और प्रशासन से मिलने वाले लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
