सिंचाई के मोटर लगाने को लेकर लाठी-डंडे से पीटा
1 min readअवधी खबर
भीटी अंबेडकरनगर। खेत की सिंचाई के लिए मोटर लगाने को लेकर दो पक्षों में लाठी- डंडे से मारपीट की गई।जिसमें एक युवक को जमकर पिटाई कर दी। मामला महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रामनगर के मजरे दुधौरा गांव का है। पीड़ित गौतम पुत्र छोटेलाल ने महरुआ थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि सोमवार की सुबह लगभग 8:00 बजे गांव के राजेश वर्मा उर्फ मिठाई लाल व राम सिंह वर्मा सिचाई के मोटर को लगाने को लेकर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दिया। जिससे पीड़ित के पैर में काफी सूजन आ गया तथा चलने फिरने में भी परेशानी हो रही है। वहीं महरुआ थाना अध्यक्ष गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
---Advertisement---
About Author
---Advertisement---