नाली निर्माण को मना करने पर महिला को पीटा
1 min readअवधी खबर
भीटी अंबेडकरनगर। हैंडपंप नाली के विवाद को लेकर मना करने पर महिला की पिटाई कर दी गई। मामला महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत धनेपुर गांव का है। सावित्री पत्नी सीता राम सिंह ने महरुआ थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि पड़ोसी सुरेंद्र कुमार सिंह,आलोक सिंह, मिथिलेश सिंह तीनो लोग एकजुट होकर जबरन नाली निकाल रहे थे। मना करने पर तीनों एकजुट होकर गाली गलौज देते हुए पीडिता की जमकर पिटाई करने लगे। हल्ला गुहार होने पर ग्रामीणों को आते देख जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग गए। महरुआ थाना अध्यक्ष गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
---Advertisement---
About Author
---Advertisement---