अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा जेल.
1 min read
अवधी खबर
भीटी अंबेडकरनगर। महरुआ पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 6:30 बजे भिखारीपुर गांव के पास पुलिस गश्त पर थी तभी अचानक मिझौडा को जाने वाले संपर्क मार्ग के पर पुलिस को देख झाड़ियों में छुप रहे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को दबोच लिया तथा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध 315 बोर तमंचा बरामद हुआ पकड़े गए युवक की पहचान जनपद सुल्तानपुर के थाना दोस्तपुर अंतर्गत ग्राम मुरैनी निवासी रामप्रसाद पुत्र गयादीन के रूप में हुई है। महरुआ थाना अध्यक्ष गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
---Advertisement---
About Author
---Advertisement---