पुल की टूटी रेलिंग हादसे को दे रही दावत.
1 min read
अवधी खबर
भीटी अंबेडकरनगर। अकबरपुर मिझौडा संपर्क मार्ग के मढहा नदी पर बने पुल के किनारे सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई रेलिंग लगभग बीचो-बीच में कई माह से टूट गई है।जिसे अभी तक ठीक नहीं कराया जा सका है। इस संपर्क मार्ग से कई स्कूलों के छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए प्रतिदिन स्कूल आते जाते समय इसी पुल से होकर गुजरते हैं।साथ ही मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क होने की वजह से प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीरों का भी आवागमन दिन रात रहता है। तहसील दिवस के समय इसी संपर्क मार्ग से जिले के उच्च अधिकारी भी तहसील दिवस में जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए आते जाते रहते हैं लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी की निगाह इस टूटे हुए पुल के रेलिंग पर नहीं पड़ रही है। जो किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है। चीनी मिल के संचालन होने में कुछ ही दिन अब शेष बचा है इसी संपर्क मार्ग से किसान दिन-रात गन्ने की आपूर्ति भी अकबरपुर चीनी मिल को करते हैं। अगर इस पुल की रेलिंग सही नहीं कराई गई तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।