---Advertisement---

जिला जज बनकर अपने पैतृक गांव पहुँचे रणंजय वर्मा का हुआ भव्य स्वागत

1 min read

जिला जज बनकर अपने पैतृक गांव पहुँचे रणंजय वर्मा का हुआ भव्य स्वागत

अम्बेडकरनगर (अवधी खबर)। त्याग,कर्मठता और श्रमशीलता कर्मठता की कसौटी हैं। साधन चाहे हो या न भी हों जहां दृढ़ इच्छा शक्ति होती है,साधन बन ही जाते हैं। आवश्यकता है दृढ़ संकल्प,एकाग्रता,लगन, परिश्रम,समयबद्धता,अनुशासन और धैर्य की। मैथिलीशरण गुप्त ने बहुत ही अच्छी बात लिखी है: जितने कष्ट कंटकों में हैं,जिसका जीवन सुमन खिला। गौरव गंध उन्हें उतना ही, यत्र यत्र सर्वत्र मिला।
हम आगे बढ़ना चाहते हैं तो कोई रोक नहीं सकता। “जालन लाई लाकड़ी उठी कोपल मेल्हि” कबीर दास जी ने बहुत ही सुंदर पंक्तियां लिखी हैं,अर्थात जो लकड़ी जलाने के लिए लाई गई थी,उसमें भी कोपले फूटने लगी।तात्पर्य यह कि परिश्रम,लगन और दृढ़ इच्छा शक्ति से हम कुछ भी कर सकते हैं। इसके पर्याय हैं हमारे बुढ़नापुर, बसखारी अंबेडकरनगर निवासी रणंजय वर्मा ,जो वर्तमान में जिला जज के रूप में जनपद फतेहपुर में तैनात हैं।साथ ही अनेक ऐसे अभ्यर्थी जो विभिन्न सरकारी पदों पर चयनित होकर जनपद का नाम रोशन किए हैं।उन सभी का सम्मान किया गया।निःसंदेह हम उन्हें सम्मानित करके स्वयं को भी सम्मानित कर रहे हैं। आगे आने वाले कल को सम्मानित कर रहे हैं। पूर्व विधान परिषद सदस्य अजय कुमार वर्मा ऊर्फ विशाल वर्मा एवम उनके सहयोगियों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम निःसंदेह एक अत्यंत सार्थक पहल है। संजय स्मृति ट्रस्ट बुढ़नापुर एवं ग्रामवासियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिला जज नियुक्त होने के पश्चात प्रथम बार जनपद आगमन पर रणंजय वर्मा का भव्य स्वागत किया गया तथा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इस क्षेत्र के सरकारी सेवा में आये चन्द्रकान्त यादव पुत्र विजय बहादुर यादव, आदर्श वर्मा पुत्र रामजतन वर्मा, हेमंत कुमार वर्मा पुत्र त्रिभुवन वर्मा, अमरपाल साहू पुत्र लालचन्द साहू, दिगवेन्द्र सौरभ पुत्र नरेन्द्र गोस्वामी, वीरेंद्र पुत्र राम अशीष, विनीत यादव पुत्र बाबूराम यादव, मनोज प्रजापति पुत्र जगदीश प्रजापति तथा अरविन्द कुमार त्रिपाठी पुत्र शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी को पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा एवं जिला जज रणंजय कुमार वर्मा द्वारा माला पहनाकर तथा डायरी,पेन एवम स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जावेद अहमद सिद्दीकी पूर्व अध्यक्ष,बार एसोसिएशन टाण्डा तहसील एवं संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख,बसखारी एडवोकेट विजय वर्मा माथुर ने किया। इस मौके पर मंच पर उपस्थित रहे उमेश सोनी, धर्मेन्द्र शुक्ला, रामजीत साहू,पूर्व सभासद, मो०अनीस, रामजतन वर्मा पूर्व ग्राम प्रधान , विजय मणि यादव,अध्यक्ष, प्रधान संघ बसखारी ब्लॉक, विजय बहादुर यादव तथा समिति के सभी पदाधिकारी राम केवल वर्मा संरक्षक, लालता प्रसाद वर्मा प्रबंधक, डा० सेवाराम वर्मा अध्यक्ष, सुरेश कुमार वर्मा उपाध्यक्ष, राजेन्द्र वर्मा राजू कोषाध्यक्ष, प्रेम चंद वर्मा महामंत्री,अंबुज सोशल संयुक्त मंत्री, विनय पटेल बेशभूषा प्रमुख, प्रतीक वर्मा सदस्य, कमलेश वर्मा सदस्य, सौरभ वर्मा सदस्य,अशोक शर्मा सदस्य, विवेक वर्मा सदस्य , अमन वर्मा सदस्य, संदीप वर्मा सदस्य तथा अन्य समिति के सदस्य एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---