छज्जा ढहने से युवक की मौत
1 min readअवधी खबर
अंबेडकरनगर।कोतवाली क्षेत्र जलालपुर के मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज नई बाजार के निर्माणाधीन गेट का छज्जा गिरने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना शनिवार दोपहर की है। बताया जाता है कि मंगुराडिला निवासी राम अनुज (19) निर्माणाधीन गेट के छज्जे की सफाई कर रहा था।इसी बीच अचानक छज्जा भरभराकर गिर गया। मलबे की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया।किसी तरह उसे मलबे से निकालकर सीएचसी नगपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर घटना से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया।
---Advertisement---
About Author
---Advertisement---