3 दिन बाद भी नहीं दर्ज हो सका मुकदमा
1 min readअवधी खबर
भीटी अंबेडकर नगर। तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने पुत्री के साथ छेड़खानी करने तथा मां के विरोध करने पर लात घूसों से पिटाई करने के मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नही हो सका है। मामला भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है। पीड़ित मां ने भीटी थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत पत्र तीन दिन पूर्व दिया था। शिकायती पत्र में आरोप था कि 21 तारीख को राकेश पाल पीड़िता के घर में घुसकर उसकी पुत्री के साथ जबरन पकड़ कर छीना झपटी कर रहे थे। मौके पर पीड़िता अपनी भैंस को बाँधने बाग में गई थी। वापस आए तो उक्त घटना को देखा और मना करने लगी तो आरोप है विपक्षी उसकी लड़की को छोड़कर पीड़िता की लात, घूसो, डंडों से पिटाई करने लगा। इतने में आरोपी के परिवार के रोहित पाल, रिंकी पाल, नीतू पाल, ममता पाल एकजुट होकर पीड़िता व उसकी पुत्री की जमकर पिटाई कर दी।हल्ला गुहार होने पर आरोपी छोड़कर भाग गए। जिसकी सूचना पीड़िता ने पीआरबी पर दिया था। जिसके बाद पीड़िता ने भीटी थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही पुलिस के द्वारा नहीं की गई। वही भीटी थानाध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है आरोपी युवक के घर पुलिस गई थी युवक घर से फरार है जल्द ही गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।