इलाज के दौरान युवक की मौत, नामजद मुकदमा दर्ज
1 min readअवधी खबर
भीटी अंबेडकरनगर। मारपीट में घायल युवक की तीन दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा भीटी के मजरे दावतपुर का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 तारीख की शाम मृतक कालादीन उम्र लगभग 40 वर्ष से
गांव के राजू यादव द्वारा कहासुनी के बाद मारपीट किया गया था। मारपीट के दौरान मृतक के सिर पर काफी चोट आई थी। मृतक के भाई के अनुसार मृतक लिखित शिकायत पत्र लेकर थाने जा रहा था इसी बीच गांव के किसी व्यक्ति के द्वारा इलाज करवाने का हवाला देते हुए शिकायती पत्र को फाड़ कर फेंक दिया गया। आरोप है युवक का इलाज भी नहीं कराया गया। भाई रवि प्रकाश भीटी बाजार में एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा था हालत बिगड़ने पर शुक्रवार को भीटी सीएससी में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर होने के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया सूचना पर सीओ भीटी रूखमणी वर्मा अस्पताल पहुच गई। आनन-फानन में पुलिस भाई रवि प्रकाश की तहरीर पर आरोपी राजू पुत्र ननकू यादव निवासी भीटी दावतपुर के खिलाफ एससी एसटी समेत 304 आईपीसी के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। शुक्रवार की देर रात पुलिस अधीक्षक ने गांव जाकर घटना की जांच पड़ताल किया था।