समाजवादी पार्टी के संस्थापक के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
1 min read
अवधी खबर
अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शुक्रवार को भीटी बाजार के बारात घर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें कटेहरी विधानसभा के विधायक लालजी वर्मा द्वारा नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद विधायक लालजी वर्मा द्वारा संघर्षों की सराहना करते हुए उनकी उपलब्धियों को भी गिनाऐ साथ में अभी बताएं कि जिस तरीके से सदैव गरीबों पिछड़ों तथा दलितों के लिए संघर्ष करके उनको उनका हक दिलाने का काम किये है। वहीं नेता द्वारा एक गरीब किसान का बेटा जो सरहद पर दुश्मनों से लड़ाई लड़कर अपने देश की रक्षा करता था।अगर वह किसी कारण बस उसकी मृत्यु हो जाती थी तो उसकी लाश घर तक नहीं आती थी।
लेकिन नेता के अथक परिश्रम के बाद अगर सेना का जवान सरहद पर उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसे उसके पैतृक गांव ले जा कर के उस जिले के अधिकारियों की उपस्थिति में उसका दाह संस्कार किया जाता है और यही नहीं उस परिवार को सहायता राशि के रूप में ₹5 लाख रुपए भी परिवार को मुहैया कराया जाता है। इसी तरीके से कटेहरी विधानसभा के विधायक लालजी वर्मा द्वारा तमाम प्रकार की उपलब्धि गिनाई।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आत्रेय सिंह,प्रदीप गुप्ता ,शेषमणि निषाद, दिनेश सिंह,रमेश तिवारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अनिल निषाद, सियाराम पटेल रामतीरथ शर्मा दिलीप यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।