ठेकेदार ने चार साल बाद भी नहीं किया जमा 10 लाख रुपए
1 min readअवधी खबर
अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद टांडा में प्राइवेट टैक्सी स्टैंड के ठेकेदार द्वारा नीलामी की 10 लाख रुपए की धनराशि चार साल बाद भी नहीं जमा की गई। ऑडिट विभाग की तरफ से आपत्ति लगने पर इसका खुलासा हुआ है। ईओ नगर पालिका परिषद टांडा ने कर निर्धारण अधिकारी को अवशेष धनराशि एक सप्ताह में वसूलने का आदेश दिया है।नगर पालिका परिषद टांडा द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए प्राइवेट टैक्सी स्टैंड का ठेका अशोक कुमार सिंह को दिया गया था। चार वर्ष बाद भी 11 लाख रुपए जमा नहीं किए गए। इस संबंध में जब उप निदेशक स्थानीय निकाय सेवा परीक्षा ने ऑडिट के दौरान आपत्ति की, तो गंभीर खुलासा सामने आया। पता चला कि ठेकेदार द्वारा नीलामी की अवशेष धनराशि जमा नहीं की गई है। अधिशासी अधिकारी अधिकारी नगर पालिका टांडा ने कर निर्धारण अधिकारी को पत्र भेजकर जवाब-तलब किया है। उन्होंने कहा है कि आपके द्वारा अब तक केवल एक लाख रुपए की वसूली की गई है। शेष धनराशि अब तक जमा नहीं हुई है। जिसके कारण घोर लापरवाही बरती गई है। इससे नगर पालिका परिषद को गंभीर क्षति हुई है। अधिशासी अधिकारी ने कर नर्धिारण अधिकारी को वर्ष 2020-2019 के प्राइवेट टैक्सी स्टैंड ठेके के अवशेष बकाया 10 लाख रुपए एक सप्ताह के अंदर पालिका कोष में जमा करा कर सूचित करने का आदेश दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि किसी तरह की लापरवाही बरती जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।