पी.एम. किसान सम्मेलन में किसानों ने किया प्रतिभाग.
1 min read
अवधी खबर
अम्बेडकर नगर।आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र पांती द्वारा जनपद से 10 नवोन्मेषी कृषकों का दल भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा नई दिल्ली में दो दिवसीय किसान सम्मेलन में शामिल हुआ। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ राम जीत ने बताया कि
हरिबंश सिंह, जयहिंद मौर्य, रामचरण वर्मा, देव नारायण पाण्डेय, रामकेश, रमा शंकर मौर्य, कृष्ण कुमार सिंह, रामआसरे यादव, दयाशंकर एवं राजेंद्र शर्मा ने कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार करके आय को दोगुनी की है। इसके अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जनपद के किसानों को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए उद्बोधन को लाइव
प्रसारण के माध्यम से दिखाया गया। प्रधानमंत्री ने बताया कि आधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग से छोटे किसानों को होने वाले लाभ के बारे में बताया। इसके
अलावा वन नेशन, वन फर्टिलाइजर के रूप में किसानों को सस्ती और क्वालिटी खाद
भारत ब्रांड के तहत उपलब्ध कराने की योजना भी शुरू हुई है। इस मौके पर डॉ प्रदीप
कुमार, डॉ वीणा सचान, डॉ रामगोपाल, डॉ प्रवीण कुमार मौर्य एवं गंगेश गिरी उपस्थित
रहे।