कूद और प्रक्षेपण स्पर्धाओं में छाया रहा गांधी स्मारक.
1 min read
अम्बेडकर नगर।माध्यमिक शिक्षा विभाग,अम्बेडकर नगर के तत्वावधान व नोडल क्रीड़ा सचिव कप्तानसिंह के संयोजकत्व में आयोजित क्षेत्रीय एथलेटिक्स व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के दूसरे और अंतिम दिन भी गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा।जिसमें बालिकाओं ने भी बढ़चढ़कर अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया।
ज्ञातव्य है कि क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के द्वितीय दिन आज कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष प्रधानाचार्य कप्तानसिंह द्वारा मंत्रोच्चार के बीच समारोह पूर्वक हुई।
इस अवसर पर आज आयोजित बालिकाओं की लंबी कूद प्रतियोगिताओं में गांधी स्मारक के आगे किसी भी अन्य विद्यालय का खाता नहीं खुला।यहां की अंतिमा राजभर,प्रीतिकुमारी व सोनाली क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।दिलचस्प बात तो यह है यही हाल जूनियर व सब जूनियर वर्ग की बालिकाओं ने भी दोहराया।जूनियर वर्ग में कोमल सोनकर प्रथम, गरिमा द्वितीय व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,तेंदुआईक्ला की खुशबू तृतीय स्थान पर रहीं।हालांकि सब जूनियर वर्ग में गांधी स्मारक की बालिकाओं के आगे कोई अन्य खिलाड़ी नहीं टिक सका।जिसमें शिखा कुमारी प्रथम व आँचल यादव द्वितीय स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर आयोजित सीनियर बालक संवर्ग की गोला प्रक्षेपण प्रतियोगिता में चंडी प्रसाद इंटर कॉलेज के शिवकेश प्रथम व यहीं के अंकित द्वितीय स्थान पर रहे।यहीं के जूनियर खिलाड़ियों ने भी अपने संवर्ग में गांधी स्मारक को कड़ी टक्कर देते हुए प्रथम व द्वितीय दोनों ही स्थानों पर कब्जा जमाया।जबकि सीनियर संवर्ग चक्र प्रक्षेपण प्रतियोगिताओं में गांधी स्मारक के स्कंध पांडेय ने जोरदार टक्कर देते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।जबकि शेष दोनों स्थान चंडी प्रसाद को प्राप्त हुए अलबत्ता जूनियर संवर्ग में चंडी प्रसाद ने गांधी स्मारक का खाता नहीं खुलने दिया।
दिलचस्प बात यह है कि भाला प्रक्षेप की सीनियर बालिका वर्ग में गांधी स्मारक की नाजिया बानो प्रथम व आराधना द्वितीय और जूनियर संवर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की अन्नू प्रथम व गांधी स्मारक की गरिमा द्वितीय रहीं।बालकों के वर्ग में भाला प्रक्षेप की जूनियर बालक प्रतियोगिता में गांधी स्मारक के खिलाड़ियों के आगे अन्य खिलाड़ी बेबस नजर आए औरकि सभी स्थानों पर गांधी स्मारक का कब्जा रहा।
गौरतलब है कि बालकों के सीनियर संवर्ग ऊंची कूद प्रतियोगिताओं में गांधी स्मारक के ही अंकित विश्वकर्मा प्रथम व सूरज विश्वकर्मा द्वितीय और बालिकाओं के सीनियर संवर्ग चक्र प्रक्षेपण में यहीं की नाजिया बानो प्रथम व जीजीआईसी की आराधना दूसरे स्थान पर तथा सब जूनियर संवर्ग में केवल गांधी स्मारक के ही खिलाड़ी छाए रहे।इसीतरह 7000 मी क्रॉस कंट्री रेस सीनियर संवर्ग बालक प्रतियोगिता में गांधी स्मारक के कमलेश निषाद प्रथम व शेष चारों स्थानों पर चंडी प्रसाद के विद्यार्थियों का बोलबाला रहा।
इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए उप प्रधानाचार्य हरिप्रसाद यादव ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश स्तर पर जीत दर्ज करने की शुभेच्छा जताई।आज की प्रतियोगिताओं का संचालन शैक्षिक महासंघ के मण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र व जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्र ने किया।जबकि निर्णायक के तौर पर रीना गुप्ता,रीना सिंह,नीतू सिंह,रेखा ,राघवेंद्र,शशिमोलि तिवारी,श्यामकेतु सिंह,संतोष सिंह,सुनील व पंकज कुमार ने योगदान दिया।