सफाई कर्मचारी संघ ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन.
1 min read
अवधी खबर
अम्बेडकर नगर।सफाई कर्मचारियों का छूटे हुए इंक्रीमेंट, बकाया एरियर भुगतान एवं सफाई उपकरण दिलाने सहित आठ सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु सोमवार को लोकसभा सांसद रीतेश पाण्डेय के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेश चिकित्सा योजना का लाभ देने, 2010 मे छूटे हुए इंक्रीमेंट लगवाने, सफाई कर्मचारियों के मासिक पेरोल से ग्रा.वि.अ.का हस्ताक्षर की बाध्यता समाप्त करने, गौशाला से सफाई कर्मचारियों को मुक्त करने, महिला सफाई कर्मचारियों को 05 किमी०की दूरी पर तैनाती देने, बिना नोटिस दिये कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने, अवशेष वेतन एरियर दिलाने, सार्वजनिक अवकाश में सफाई कर्मचारियों से कार्य न लेने एवं सफाई उपकरण जैसे ठेलिया, झाड़ू, फावड़ा, तसला, खुरपा, तौलिया,फिनायल, ब्लीचिंग, साबुन इत्यादि दिलाने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष शिवकुमार मौर्य ने कहा कि संगठन कर्मचारियों के हितों को लेकर संघर्षरत है और समस्याओं के निराकरण होने तक संघर्ष जारी रहेगा। सांसद ने जिलाधिकारी के माध्यम से उपरोक्त समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया है। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की तरफ से सांसद का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष शिवकुमार मौर्य, जिला मंत्री राम अजोर पंकज, कार्यकारिणी अध्यक्ष राम किशोर मौर्य, ब्लाक अध्यक्ष रामप्रीति, सियाराम राजभर, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार यादव, आदि मौजूद रहे।