---Advertisement---

मिठाई से भरे पिकप वाहन को पकड़ा.

1 min read

दीपावली के त्यौहार पर नकली छेना मिठाई बेचने की आशंका

स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकरनगर। ग्रामीणों की सूचना पर भीटी पुलिस ने मिठाई से भरे एक पिकप वाहन को अपने कब्जे में लिया है। जिसमें करीब 10 कुंटल छेना मिठाई प्लास्टिक के डिब्बे में पैक कर रखा गया है। आगामी दीपावली के त्यौहार पर नकली मिठाई की सप्लाई कई बाजारों में करने की आशंका स्थानीय लोगों ने जताया है। मामला भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीटी हैदरगंज मार्ग का है।आपको बता दें पिकअप वाहन पर लादे मिठाई को जनपद अयोध्या के हैदरगंज की तरफ से अंबेडकर नगर की सीमा भीटी में पिकअप लेकर गाड़ी चालक पहुंचा था कि किसी कारणवश पिकअप में रखें कुछ डिब्बे पलट गए थे जिसकी वजह से मिठाई का शीरा बाहर बिखर रहा था जिसे सही करने के लिए चालक ने गाड़ी रोक कर अंदर में रखें डिब्बों को उतारकर सही करने लगा इतने में काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए और इतनी भारी मात्रा में मिठाई को देखते हुए आगामी त्यौहार दीपावली पर नकली मिठाई बिकने की आशंका जाहिर करते हुए जिसकी सूचना भीटी थानाध्यक्ष राजीव कुमार यादव को दिया सूचना पर पहुंची भीटी पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेते हुए थाने ले कर चली गई है। खबर लिखे जाने तक उक्त मिठाई की नकली या असली होने की कोई जानकारी नहीं हासिल हो सकी है।जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजहंस श्रीवास्तव को इसकी जानकारी टेलीफोन के माध्यम से दिया जा चुका है उनके द्वारा बताया गया कि अभी मैं PET परीक्षा ड्यूटी में हूँ मामले को दिखवाता हूँ।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---