प्रेमी के साथ चार बच्चों की मां फरार.
1 min read
अवधी खबर
भीटी अंबेडकर नगर। चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। मामला भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव का है। पीड़ित पति ने भीटी थानाध्यक्ष को पत्नी के साथ किसी अनहोनी घटना होने की आशंका में लिखित शिकायत पत्र देते हुये आरोपी युवक के चंगुल से पत्नी को मुक्त कराने एवं वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायती पत्र में पीड़ित ने बताया है कि पत्नी मायके जाने की बात कह रही थी। जिसे भीटी बाजार में ढाई साल के पुत्री के साथ टैक्सी पर बैठा कर मैं मजदूरी करने चला गया था। शाम का जब वापस लौटा तो मायके वालों से फोन कर जानकारी की तो पता चला कि वह मायके नहीं आई है।पति ने काफी खोजबीन किया लेकिन पत्नी का कोई पता नहीं चल सका। बाद में पता चला कि भीटी थाना क्षेत्र के समंथा गांव निवासी झिंकाई के घर गई है। पीड़ित पति जब आरोपी के घर जाकर जानकारी लेने का प्रयास किया तो पता चला कि झिनकाई भी अपने घर से फरार है। पत्नी अपने साथ ढाई साल की बच्ची को लेकर गई है तथा अन्य तीन बच्चों को पति के पास ही छोड़ दी है। वहीं थानाध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने बताया कि तहरीर मिली जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।