---Advertisement---

सरयू नदी के जलस्तर में लगातार घटोत्तरी

1 min read

अवधी खबर

अम्बेडकर नगर।
बाढ़ पीड़ितों के सहायता हेतु तहसील के मांग पत्र के अनुसार अभी तक राशन किट की दूसरी खेप नही पहुंच सकी है।वही पर आज जिलाधिकारी सैम्युल पाल एंन ने जोमैटो सर्विस से हट कर मांझा उल्टाहवा के बाढ़ पीड़ितों से सरयु नदी के उस पार जाकर बाढ़ पीड़ित विस्थापितों को मौके पर ही राशन किट का वितरण किया। अभी मांझा उल्टाहवा के 659 बाढ़ पीड़ित परिवारों के सापेक्ष मात्र 200 परिवारों को ही सहायता उपलब्ध कराई गई बाकी बचे परिवारों को सोमवार को राशन किट दिए जाने का आश्वासन दिया गया है।अभी तक राहत सामग्री के नाम पर टाण्डा तहसील की डिमांड 1520 के सापेक्ष 470 राशन किट व 900 पैकेट लाई ही उपलब्ध हुई है।
आज रविवार को जिलाधिकारी मांझा उल्टाहवा बंधे पर पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों से मिले। गांव का रास्ता खराब होने के कारण वे बाढ़ से हुई गांव की दुर्दशा नही देख पाए। उन्होंने पीड़ितों को हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया।उनके साथ उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा, सीओ संतोष कुमार भी मौजूद रहे।आज रविवार को पूरे तहसील के अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद रहे। राहत सामग्री के अतिरिक्त केवटला में महिलाओं को डिग्निटी सेट का वितरण किया गया और नेहरू नगर में भोजन पकवाकर बांटा गया।दूसरी ओर एस डी एम ने बताया कि सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे चला गया है। वहीँ पर बाढ़ कार्य खण्ड अयोध्या के नियंत्रण कक्ष ने बताया कि सरयू नदी का जलस्तर निरंतर घट रहा है।फिर भी आज रविवार की शाम 4 बजे तक जलस्तर खतरे के लाल निशान से 33 सेंटी मीटर ऊपर रहा। फिलहाल टाण्डा क्षेत्र में जलस्तर घटने से लोगों ने राहत की सांस ली है।वही पर नगर के विभिन मोहल्लों में बन्द पड़े पावर लूम चालू हो गए है।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---