अनियंत्रित ट्रक डीसीएम से टकराई उड़े परखच्चे
1 min read
अवधी खबर
भीटी अंबेडकर नगर। सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में अनियंत्रित होकर ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए तथा डीसीएम का पिछला हिस्सा टूट गया। मामला महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत टांडा बांदा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने का है। जहां रविवार की भोर करीब 4 बजे ट्रेलर ड्राइवर मुथु स्वामी गाड़ी सड़क किनारे साइड में खड़ी कर सो रहा था तभी गोरखपुर की तरफ से आ रही ट्रक चालक मनोज कुमार को नींद आ जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बगल में रखी बाल गोविंद की लोहे की बनी दुकान से ट्रक जा टकराई जिससे दुकान भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पीआरबी ने ड्राइवर और कंडक्टर को सकुशल बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची महरुआ पुलिस ने ट्रक व ट्रेलर को अपने कब्जे में लेते हुए थाने ले कर चली गई।