---Advertisement---

घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज

1 min read

अवधी खबर

अंबेडकर नगर। घर में घुसकर मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने दो लोगों के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
हंसवर थाना अंतर्गत सोनहन के पीड़ित आद्या प्रसाद ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह अपने मकान के बगल स्थित बाग में घास जलाने की दवा छिड़काव करवा रहा था। उसी दौरान गांव के पंचमनाथ और दुर्गा प्रसाद उसके बाग के कटीले तार को कूदकर पहुंच गए और गाली गलौज देने लगे। मना करने पर आरोपियों ने एक राय होकर मारपीट करना शुरु कर दिया। पीड़ित जान बचाकर अपने घर के अंदर भागा तो आरोपियों ने घर में घुसकर जमकर मारपीटा। हल्ला गुहार पर कुछ लोगों के आने पर जान से खत्म करने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित आद्या प्रसाद अपने घर में अकेला रहता है तथा उसके लड़के बाहर रहते है। उसी कारण उपरोक्त लोग अत्याचार पर उतारू रहते हैं। दोनों सर्कस किस्म के व्यक्ति है। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पंचमनाथ व दुर्गा प्रसाद के विरुद्ध धारा 452, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---