कोर कमेटी की बैठक हुई संपन्न.
1 min read
अवधी खबर
जलालपुर ,अंबेडकर नगर ।उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद जलालपुर नगर के निकाय चुनाव के अंतर्गत कोर कमेटी की बैठक भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के निज आवास पर संपन्न हुई । बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी,जिला चुनाव संयोजक एवं जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव, नगर निकाय चुनाव प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल,पूर्व विधायक सुभाष राय, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश गुप्त, नगर चुनाव संयोजक सुरेंद्र सोनी , नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्ता ,नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र आदि कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि बैठक के माध्यम से नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी गई है । जिला अध्यक्ष एवं नगर निकाय चुनाव प्रभारी अवधेश पांडे बादल के स्वागत के क्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र संग डॉ महेंद्र प्रताप चौहान ने बाबा पलटू साहब एवं राम दरबार की फोटो देखकर स्वागत किया। इस अवसर पर सीमा गुप्ता, आशा राम मौर्य, विनय मिश्र,दिलीप यादव, विकास निषाद, अमित मद्धेशिया, आशीष सोनी , शीतल सोनी, विक्की गौतम आदि उपस्थित रहे।