---Advertisement---

प्रभु राम के जन्म होते ही बजने लगे बधाई गीत राम जन्म के साथ रामलीला हुआ शुरू.

1 min read

कटेहरी अंबेडकर नगर
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कटेहरी बाजार में सात दिवसीय रामलीला का चल रहा है आयोजन। रामलीला का शुभारंभ करते हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रभात सिंह ने मंच फीता काटकर भगवान राम चित्र पटल पर माल्यार्पण कर रामलीला का शुभारंभ किया उन्होंने राम के जीवन लीला पर व्याख्यान किया ।श्रीराम जन्म की लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। श्रीराम के साथ भरत , लक्ष्मण और शत्रुघ्न का जन्म होते ही पूरी अयोध्या में हर्ष छा गया है। चारों ओर जय-जयकार होने लगती है। हर कोई एक-दूसरे को बधाई देने लगता हैं। भगवान राम की आरती के साथ ही श्रीराम लीला का शुभारंभ हुआ। प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत-शत्रुघ्न के जन्म के साथ अयोध्या नगरी में खुशियां झूम उठीं। राजा दशरथ की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। प्रभु श्रीराम और उनके भाइयों के दर्शन को सभी लालायित हो उठे। प्रभु की खूबसूरती की चारों दिशाओं में गूंज होती है। साक्षात भगवान भोलेनाथ श्रीराम के दर्शन करने अयोध्यानगरी दौड़े चले आते हैं। प्रभु के दर्शन को इतने लालायित थे कि उन्होंने मदारी का रूप बना लिया। उनके मन में भाव था कि किसी भी तरह से प्रभु के दर्शन करें। प्रभु के दर्शन कर भोलेनाथ आनंदित हो उठे। मौके पर रामलीला समित के अध्यक्ष अभिमन्युअग्रहरि, उपाध्यक्ष अनिल अग्रहरि पप्पू अग्रहरि ,लव कुश अग्रहरि, साधु यादव, गणेश अग्रहरि, रामा शंकर अग्रहरि बंसराज यादव पप्पू अग्रहरि ,स्याम सुंदर ,सन्त कुमार वर्मा ,आदि लोग मंच पर उपस्थित रहे ।रामलीला देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शाम सात बजे से रात 12 बजे तक आयोजन चल रहा है। सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था रहती है।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---