पत्रकार को दरोगा ने दी मारने की धमकी,वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल.
1 min read
वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष भी एसआई रामनरेश को सपोर्ट करते आये नजर
अवधी खबर
अंबेडकरनगर। वीडियो बनाना पत्रकार को महंगा पड़ गया दरोगा ने मोबाइल छीनते हुए मारने तक की धमकी भी दे डाली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। मामला टांडा तहसील के थाना इब्राहिमपुर पर तैनात एसआई रामनरेश से जुड़ा हुआ है। वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर भी एसआई रामनरेश को सपोर्ट करते नजर आए। आपको बता दे इब्राहिमपुर थाने में भैंस चोरी का मुकदमा अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था।जिस मामले का फर्जी खुलासा और लीपापोती दरोगा के द्वारा किया जाने लगा। पत्रकार साक्ष्य के लिए वीडियो बनाने लगा जो बात दरोगा को नागवार लगी। दरोगा ने पत्रकार का मोबाइल छीन लिया। लेकिन मोबाइल में वीडियोग्राफी चालू होने के कारण उसके बाद का कृत्य भी रिकॉर्ड हो गया। वीडियो बनाने पर इब्राहिमपुर थाने पर तैनात एसआई रामनरेश अपना आपा खो बैठे और एक पत्रकार को पटक कर मारने की धमकी तक दे डाली। वहीं एसओ से यह भी कहते नजर आए की साहब मैं लाइन चला जाऊंगा लेकिन अभी दो मिनट में पत्रकार को पटक के मारुंगा। समाज का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार के साथ अगर पुलिस वाले इस तरह का व्यवहार करेंगे वह स्वतंत्र होकर वह कभी काम नहीं कर पाएगा।अब देखना है कि एस आई के ऊपर क्या कार्रवाही होती है।आखिर एस आई साहब बताएं कि पत्रकार द्वारा वीडियो बनाना किस अपराध की श्रेणी में आता है वीडियो बनाने की सजा पटक के मारना है। एस आई राम नरेश द्वारा पत्रकार को पटक के मारने की सजा कानून के किस अनुच्छेद में उन्हें अधिकार प्रदान करती है।