कोरझा में मजलिसे चेहलुम 31 अक्टूबर को
1 min readअम्बेडकरनगर (अवधी खबर)। जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कोरझा में मशहूर शायर सैयद मोहम्मद हसनैन ‘शरर’ की धर्म पत्नी मरहूमा सैय्यदा इमाम बांदी बिंते सैयद तुफैल हुसैन के चालीसवें की मजलिस आगामी 31 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से होगी। अधिवक्ता मोहम्मद मोहसिन जाफरी प्रधान ने बताया कि मौलाना सैयद हैदर अब्बास रिजवी लखनऊ संबोधित करेंगे। सोजखानी मीर तालिब अब्बास व रमजान अली, पेशखानी अधिवक्ता मोहम्मद मूनिस जाफरी तथा संचालन आरिफ अनवर अकबरपुरी करेंगे।
About Author
---Advertisement---