लोरपुर ताजन में मजलिस कार्यक्रम 23 को
1 min readअम्बेडकरनगर (अवधी खबर)। नगर के मोहल्ला लोरपुर ताजन स्थित मस्जिद कदम रसूल में सैयद एहसान हैदर की ओर से मरहूमा डा. ऐलिया रफत बिंते काजी जफर मेहदी और मरहूमा तस्नीम फात्मा बिंते सैयद जुल्फेकार हैदर के पुण्य हेतु मजलिस का विशेष कार्यक्रम आगामी 23 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से होगा। सैयद इरफान जहां लोरपुरी के मुताबिक मौलाना सैयद जावेद आबिदी साहब नौगावां सादात संबोधित करेंगे।
About Author
---Advertisement---