---Advertisement---

सहायक अध्यापिका से प्रधानाध्यापक ने शराब के नशे में किया अभद्रता, नही हो रही सुनवाई

1 min read

अवधी खबर

भीटी अंबेडकरनगर। सहायक अध्यापिका ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है।
मामला खंड शिक्षा क्षेत्र भीटी अंतर्गत कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गिलन्ट का है। सहायक अध्यापिका ने प्रधानाध्यापक के ऊपर शराब के नशे में अभद्रता करने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीता चौधरी सहायक अध्यापक के पद पर 2015 में उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर में विज्ञान विषय पर नियुक्ति हुई है। सहायक अध्यापिका का आरोप है इंचार्ज प्रधानाध्यापक जयकेश सिंह कभी- कभी शराब पीकर विद्यालय में आते रहते हैं। एक अक्टूबर को भी जयकेश सिंह शराब पीकर आए थे। पीड़िता विद्यालय के समय सारणी के अनुसार कक्षा में पढ़ा रही थी आरोप है जयकेस सिह पहुंचकर बच्चों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी देने लगे कि मेरी पहुंच के बारे में तुम्हें पता नहीं है मैं तुम्हें चैन से जीने नहीं दूंगा समेत कई अन्य बातों को कहा। पीड़िता को लगा कि जयकेश सिंह अभी नशे में है पहले की भांति कल तक मामला शांत हो जाएगा क्योंकि पहले भी इस तरह का दुर्व्यवहार अध्यापक के द्वारा पीड़िता के साथ कर चुके थे। लेकिन अगले दिन 2 अक्टूबर को प्रधानाध्यापक अपने कुछ अराजक तत्वों के साथ हथियार लेकर विद्यालय पहुंच गए थे। जिसकी सूचना तत्काल पीड़िता ने 1090 पर भी दी चुकी है किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।जिससे आरोपी के हौसले बुलंद हैं। विद्यालय में तरह- तरह की फब्तियां करते रहते और धमकी देते हैं। जिससे पीड़िता आहत है और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है तथा ऐसे भययुक्त वातावरण में विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। शिकायत पत्र की प्रतिलिपि पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली भीटी को भेजा है। वही जब खंड शिक्षा अधिकारी भीटी एसपी सिंह से टेलीफोनिक वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन ना उठने की वजह से तो वार्ता नहीं हो पाई।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---